Best good morning shayari| morning quotes HD image
Best good morning shayari HD images are available in this blog. By
sanding these messages to your friends, girlfriends, boyfriends, wife, husband
in the morning, you can wish them. You can put the story of 2 line good morning image
on your Facebook, Instagram, Whatsapp, you can apply status, so don't delay
download this image and wish people.
इस ब्लॉग में खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी उपलब्ध हैं। सुबह इन संदेशों को अपने दोस्तों, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, पत्नी, पति को भेजकर आप उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं। आप अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर शुभ प्रातः इमेज की Story डाल सकते हैं, आप स्टेटस लगा सकते हैं, इसलिए देर न करें इस इमेज को डाउनलोड करें और लोगों को शुभकामनाएं दें।
*Good morning love shayari
आज का सूरज तुम्हारे लिए खुशियां लाए
तुम्हारी जिंदगी का हर दुःख दूर हो जाए
सपने तुम्हारे सारे साकार हों
तरक्की हो और तुम्हारे पास लोगों का प्यार हो
मेरे लिए वक़्त उन्हें मिलता नहीं
वो ऐसे शख्स हैं जो ख़्वाबों में भी Busy रहते हैं
तुम्हारी सुबह अभी हुई नहीं
हम रात से तुम्हारे घर के बाहर बैठे हैं
पता नहीं और कितना तरसाओगी तुम
मगर यकीन मानो हम अब भी तैयार बैठे हैं
तुमसे प्यार कितना है
अब तुमसे मिलकर ही तुम्हें बताना है
आज रात की ही ट्रैन पकड़कर
हमें सुबह तक तेरे शहर आना है
सुबह का हमारी तरफ से तुम्हे प्यार है
तुम कब आओगे
तुम्हारे प्यार का हमें बरसों से इंतज़ार है
Also Read
पाठशाला शायरी। SCHOOL SHAYARI। LOVE SHAYARI। PYAR BHARI SHAYARI
*Good morning funny shayari
एक गुड मॉर्निंग का मैसेज हमें उनके लिए दिखा था
love you मेरी जान उसमे बड़े हिसाब से हमने लिखा था
वो कम्बख्त हमसे पूछे बिना एक कमाल कर गई
इस love you के मैसेज को वो Send to all कर गई
मेरे घरवाले
चाय पीले कहकर मुझे उठाते हैं
फिर मुझसे ही
सबके लिए चाय बनवाते हैं
घरवाले नींद पूरी होने नहीं देते
हमारे सपने कैसे पूरे होंगे
ना मुँह धोते हैं
ना बेशक हम नहाते हैं
लडकियों के बीच में फिर भी
सबसे क्यूट हम कहाते हैं
वो चली हमें छोड़ कर
हमने खाना छोड़ दिया
मुँह धोए काफी दिन हुए
गुस्से में फिर नहाना छोड़ दिया
*Motivational good morning shayari in hindi
ज़िंदगी को अगर सफल बनाना है
वक़्त पर उठना, वक़्त पर काम करना
और वक़्त पर खाना है
सालों बाद सो कर उठे हैं
अभी थोड़ा वक्त लगेगा सभालने में
ख़ाबों के चक्कर में बस सोते ना रह जाना
असल ज़िंदगी में अक्सर ख़ाब कुचल दिए जाते हैं
एक वक़्त तक सोना
कहीं सोते ही ना रह जाना
बहुत कुछ खो चुके हो
कही खोते ही न रह जाना
उठ अपने बिस्तर से
कुछ करने का जुनून रख
कुछ तो आता होगा तुझे
कभी मत करना खुदपे शक
Also read
बेवफाई शायरी। BEWAFA STATUS IN HINDI
*Good morning shayari for gf
लिख दिया अपना एक फ़साना
सुबह उठकर पहले तुम्हें मिलने आना
तेरे इंतज़ार में सुबह से शाम हुई
अब रात के अँधेरे में तुमसे राम राम हुई
हर वक़्त तुझे क्यूँ शक रहता है
एक तेरा ही तो मुझपे हक़ रहता है
कम से कम आज तो ये सवाल ना कर
आज की सुबह बर्बाद हो ऐसा मेरा हाल न कर
सुबह से भूखा बैठा हूँ तेरे इंतज़ार में
इतनी तो हिम्मत है मेरे प्यार में
तेरी आँखों में सवेरा मेरा
तेरी ज़ुल्फो में हर शाम है
कल सवेरे तुझसे मिलना है हमें
एक बहुत ज़रूरी काम है
*Good morning shayari for wife
एक गुड मॉर्निंग का मैसेज हमें उनके लिए दिखा था
love you मेरी जान उसमे हमने बड़े हिसाब से लिखा था
सुबह उठकर जब अंगड़ाई लेती है
तो वो कमाल लगती है
पसोसन के लिए बोल रहे हैं
हमारी वाली तो बवाल लगती है
तुम आई हो जब से
हमारी सूरत भी खास हो गई है
तू देखेगी इसलिए लिए इसे धोते हैं
ये आम बात भी बड़ी ख़ास हो गई है
सुबह से तेरा दीदार नहीं हुआ
वो चाय वाला आज प्यार नहीं हुआ
तू आज है नहीं
तो सुबह से सो रहा हूँ आँखे नहीं खुल रही
तू आके उठाएगी इसी चक्कर दोपहर हो चुकी है
How do you like our 2 lines good morning shayari, khubsurat good morning shayari, good morning sms in hindi, good morning shayari photo, good morning shayari zindagi, good morning romantic shayari, good morning shayari pic, good morning pyar bhari shayari, romantic good morning sms for girlfriend in hindi, good morning whatsapp shayari, good morning sms for wife in hindi and others? I hope you liked it. If you like it then share it with your friends, girlfriend, boyfriend, wife, husband, classmate, neighbor sister-in-law and comment how you liked it.
आपको हमारी गुड मॉर्निंग वाली शायरी, दर्द भरी गुड मॉर्निंग शायरी, गुड मॉर्निंग दर्द भरी शायरी फोटो, गुड मॉर्निंग गुलाब शायरी, गुड मॉर्निंग शायरी फोटो 2022, फनी गुड मॉर्निंग शायरी और बाकि शायरियां कैसी लगी? आशा हे आपको पसंद आई होगी। अगर आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों, प्रेमिका, प्रेमी, पत्नी, पति, सहपाठी, पड़ोसी भाभी के साथ साझा करें और आपको यह कैसा लगा कमेंट करके बताएं।
Thanks to read my post, have a nice day ConversionConversion EmoticonEmoticon